बिलासपुर। अन्य राज्यों से आने वाले बिलासपुर जिले के मजदूरों को सामुदायिक भवनों, आश्रम, छात्रावासों या स्कूल भवनों में क्वारांटाइन किया जायेगा वहीं राज्य के अन्य जिलों से आने वाले जिले के मजदूरों को होम क्वारांटाइन पर रखा जायेगा।

लॉकडाउन में फंसे जिले के प्रवासी मजदूरों की बिलासपुर वापसी को लेकर वृहद स्तर पर  तैयारी की जा रही है। कलेक्टर डॉ. संजय अलंग ने इस सम्बन्ध में आज बैठक लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया।

उल्लेखनीय है कि जिले के जनपद पंचायत बिल्हा, मस्तूरी एवं तखतपुर ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र के लगभग 70 हजार श्रमिकों के लॉकडाउन के दौरान अन्य प्रदेशों में फंसे होने का अनुमान है। प्रवासी मजदूरों के सर्वे का काम अभी जारी है।

यह भी पढ़ेः उत्तराखंड और गुजरात में फंसे मजदूरों का पल-पल भारी बीत रहा, कह रहे-कब ट्रेन खुले और कब गांव पहुंचें

दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों और अन्य लोगों की मदद के लिए शीर्ष आईएएस अधिकारियों के मोबाइल नंबर जारी  

कलेक्टर ने प्रवासी मजदूरों की वापसी के पश्चात् उनकी व्यवस्था बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया। सम्बन्धित क्षेत्र के एसडीएम की देख-रेख में इसकी तैयारी की जायेगी। कार्यपालिक अधिकारियों और मेडिकल स्टाफ की ड्यूटी भी लगाई जायेगी। अनुविभाग दंडाधिकारी इंसिडेन्ट कमाण्डर के रूप में कार्य करेंगे और आवश्यकतानुसार निर्णय लेंगे। हर ब्लॉक में क्वारांटाइन सेंटर के नोडल व प्रभारी अधिकारी बनाने का निर्देश भी दिया गया है।

जिन गावों में क्वारांटाइन सेंटर बनाया जायेगा, उन गावों को तथा क्वारांटाइन सेंटर को प्रतिदिन सैनेटाइज किया जायेगा। क्वारांटाइन में रखे गये मजदूरों के भोजन तथा उनकी अन्य जरूरतों की व्यवस्था दानदाताओं से सहयोग लेकर की जायेगी।

वापस आने वाले प्रत्येक मजदूर की स्क्रीनिंग और आवश्यकतानुसार रैपिड टेस्ट कराया जायेगा। उनको गांव तक पहुंचाने के लिए बसों तथा अन्य वाहनों की व्यवस्था एवं उनका रूट चार्ट बनाने का निर्देश दिया गया। वाहनों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जायेगा।

जिले के प्रत्येक विकासखंड कोरोना सम्बन्धी सूचना के लिए कंट्रोल रूम बनाया जायेगा, जिसके प्रभारी सम्बन्धित जनपद पंचायत के सीईओ तथा ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर क्वाराइंटन प्रभारी होंगे।  कलेक्टर ने निर्देशित किया कि जो भी व्यक्ति अन्य राज्य से आयेंगे उन्हें सेल्फ क्वारांटाइन करना होगा और सम्बन्धित ब्लॉक के कंट्रोल रूम में जानकारी देनी होगी। ब्लॉक के कंट्रोल रूम से बीएमओ को सूचना दी जायेगी, जो बाहर से आने वाले व्यक्ति को क्वारांटाइन करेंगे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here