बिलासपुर। नये साल के आगमन पर दो नेत्रहीनों का जीवन सचमुच रोशनी से भर गया। हैंड्स ग्रुप के प्रयास से यह हुआ 250वां नेत्रदान है।
तेलीपारा के मुकुंद लाल वेलानी का 67 वर्ष की आयु में 30 दिसम्बर को निधन हो गया। उनकी धर्मपत्नी रक्षा वेलानी ने हैंड्स ग्रुप से सम्पर्क किया और पति के नेत्र दान करने की इच्छा जाहिर की। उन्होंने कहा कि चिता में जलकर यह दो चुटकी राख में बदल जाने वाली है, इससे अच्छा हो कि उनकी आंखों से नेत्रहीनों की दुनिया नये साल में रोशनी से जगमगा उठे। हैंड्स ग्रुप के अविनाश आहूजा ने तुरंत सिम्स के नेत्रदान सलाहकार विनय से सम्पर्क किया और उनकी टीम के साथ वेलानी के निवास पर पहुंचकर नेत्रदान की प्रक्रिया पूरी कराई। हैंड्स ग्रुप ने कहा कि वे वेलानी परिवार का नमन करते हैं, जिन्होंने नववर्ष 2020 में दो नेत्रहीनों को दुनिया देखने का अवसर दिया।