ड्राइवर गिरफ्तार, वाहन मालिक भी संदेह के घेरे में, रांची भुसावल से जुड़े ड्रग हैंडलर्स के तार
बिलासपुर। पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। थाना मस्तूरी और ए.सी.सी.यू. (साइबर सेल) की संयुक्त टीम ने एक विशेष अभियान में अफीम तस्करी के एक बड़े मामले का भंडाफोड़ किया। इस कार्रवाई में 2 किलो अफीम बरामद की गई है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 20 लाख रुपये है। इसके अलावा, ट्रक, लोहे का पाइप और एक मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है, जिनकी कुल कीमत करीब 60 लाख रुपये है।
अंतरराज्यीय गिरोह पर प्रहार
इस ऑपरेशन का नेतृत्व संजीव शुक्ला, पुलिस महानिरीक्षक और रजनेश सिंह, पुलिस अधीक्षक, द्वारा किया गया। राज्य विशेष शाखा से मिली सूचना के आधार पर, पुलिस ने महाराष्ट्र पासिंग ट्रक में अवैध अफीम सप्लाई का पता लगाकर नेशनल हाईवे 49 के पास पाराघाट टोल प्लाजा पर नाकाबंदी की। ट्रक की तलाशी के दौरान ड्राइवर नवनूर सिंह (निवासी अमृतसर, पंजाब) के कब्जे से 2 किलो अफीम बरामद की गई।
अंतरराज्यीय नेटवर्क की पड़ताल
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह झारखंड के गुमला से ट्रक में लोहे का पाइप लोड कर गुजरात के सूरत जा रहा था और रांची-गुमला मार्ग से अफीम लेकर महाराष्ट्र के भुसावल पहुंचाने की योजना बना रहा था। पुलिस को शक है कि आरोपी पहले भी अफीम की तस्करी में शामिल रहा है और इस तस्करी में वाहन का मालिक भी शामिल है। पुलिस अब रांची और भुसावल के अन्य ड्रग हैंडलर्स की जानकारी जुटाकर एण्ड-टू-एण्ड कार्रवाई की योजना बना रही है।
पुलिस टीम को सराहना
इस सफलता में ए.सी.सी.यू. बिलासपुर के अधिकारी और थाना मस्तूरी के पुलिसकर्मी शामिल रहे। अभियान में मुख्य रूप से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा, अनुज कुमार, उदयन बेहार और अन्य अधिकारियों की भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक ने इस टीम की प्रशंसा करते हुए उन्हें उचित पुरस्कार देने की घोषणा की है।