नगर निगम आयुक्त ममगाई को अंबिकापुर की जगह कोरबा का प्रभार
रायपुर। छत्तीसगढ़ के 14 आईएएस का आज स्थानांतरण आदेश जारी किया गया है। कोरबा और बिलासपुर के कलेक्टर आपस में बदल दिए गए हैं। बिलासपुर कलेक्टर अब संजीव कुमार झा तथा कोरबा कलेक्टर सौरभ कुमार होंगे। पिछले दिनों प्रवर्तन निदेशालय के छापे के बाद से दफ्तर नहीं आ रहे कोरबा के नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पांडेय की जगह पर अंबिकापुर की नगर निगम आयुक्त आईएएस प्रतिष्ठा ममगाई को पदस्थ किया गया है।
- अमृत कुमार खलखो भा.प्र.से. (2002) सचिव श्रम विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार, सचिव राज्यपाल को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त सचिव सामाज कल्याण विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए सचिव, राज्यपाल एवं आयुक्त समाज कल्याण का अतिरिक्त प्रभार।
- अलरमेलमंगई डी, भा.प्र.से. (2004), सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग को आगामी आदेश पर्यन्त सचिव श्रम विभाग के पद पर।
3.अंकित आनंद भा.प्र.से. (2006), सचिव, ऊर्जा विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार-अध्यक्ष, छग स्टेट पावर कंपनी, सचिव मुख्य मंत्री एवं सचिव वित्त विभाग तथा अध्यक्ष, पेंशन निराकरण समिति को सचिव, मुख्य मंत्री के पद पर पदस्थ करते हुए सचिव, वित्त विभाग एवं अध्यक्ष, पेंशन निराकरण समिति एवं सचिव, ऊर्जा विभाग, अध्यक्ष, छग स्टेट पावर कंपनी का अतिरिक्त प्रभार।
- यशवन्त कुमार, भा.प्र.से. (2007), सचिव वाणिज्यिक कर (पंजीयन ) विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ राज्य बेवरेजेस कापरिशन को उनके कर्तव्यों के साथ-साथ प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ राज्य मंडी बोर्ड, रायपुर का अतिरिक्त प्रभार।
- जनक प्रसाद पाठक, भा.प्र.से. (2007), विशेष सचिव (स्वतंत्र प्रभार) आवास एवं पर्यावरण विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार विशेष सचिव (स्वतंत्र प्रभार) वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग एवं आबकारी आयुक्त को उनके कर्तव्यों के साथ-साथ आयुक्त, नगर तथा ग्राम निवेश का अतिरिक्त प्रभार
- भीम सिंह भा.प्र.से. (2008), आयुक्त, बिलासपुर संभाग को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त श्रमायुक्त, छत्तीसगढ़।
- सौरभ कुमार से (2009) कलेक्टर जिला बिलासपुर को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त कलेक्टर कोरबा के पद पर।
- केडी कुंजाम, भा.प्र.से. (2000), विशेष सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार नियंत्रक, खाद्य एवं औषधि प्रशासन को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त आयुक्त बिलासपुर संभाग के पद पर।
- रमेश कुमार शर्मा, भा.प्र.से. (2010). संचालक, समाज कल्याण तथा अतिरिक्त प्रभार संचालक भू-अभिलेख, संचालक, मुद्रण तथा लेखन सामाग्री, संचालक, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्य रजिस्टार, को-ऑपरेटिव सोसायटी को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त संचालक, भू-अभिलेख के पद पर पदस्थ करते हुए संचालक, मुद्रण तथा लेखन सामाग्री, संचालक, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्य रजिस्टार, को-ऑपरेटिव सोसायटी एवं नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन का अतिरिक्त प्रभार।
- संजीव कुमार झा भा.प्र.से. (2011) कलेक्टर, जिला कोरबा को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त कलेक्टर, जिला बिलासपुर के पद पर ।
- जितेन्द्र कुमार शुक्ला, भा.प्र.से. (2011). संयुक्त सचिव आवास एवं पर्यावरण विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार संचालक, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संक्षरण को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल रायपुर के पद पर पदस्थ करते हुए संचालक, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण का अतिरिक्त प्रभार
- चंदन संजय त्रिपाठी, भा.प्र.से. (2016), संचालक, पशु चिकित्सा सेवायें तथा अतिरिक्त प्रभार प्रोजेक्ट डायरेक्टर चिराग परियोजना को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ संचालक, कृषि एवं प्रभारी अधिकारी, युवा मितान क्लब का अतिरिक्त कार्यभार।
- प्रतिष्ठा ममगाई, भा.प्र.से. (2018) आयुक्त, नगर पालिका निगम, अंबिकापुर. (सरगुजा) तथा अतिरिक्त प्रभार अपर कलेक्टर सरगुजा को आयुक्त, नगर पालिका निगम कोरबा के पद पर।
- अभिषेक कुमार भा.प्र.से. ( 2020), अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मनेन्द्रगढ़ जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी- भरतपुर को आयुक्त, नगर पालिका निगम अंबिकापुर (सरगुजा) के पद पर।