बिलासपुर। रात्रि गश्त में ड्यूटी कर रहे आरक्षक को थप्पड़ जड़ने के मामले में पुलिस ने ट्रेलर के मालिक और उसकी बहन को गिरफ्तार कर लिया है।
मालूम हो कि सरकंडा थाने के अंतर्गत मोपका चौक पर यहीं की पुलिस चौकी में पदस्थ आरक्षक मोरज सिंह और प्रकाश साहू शुक्रवार की रात ड्यूटी पर थे। इसी दौरान एक ट्रेलर नो एंट्री के बावजूद शहर की ओर घुसने लगा। आरक्षकों ने ट्रेलर चालक रायपुर जबेरा के रहने वाले रमन तुरकर (36 वर्ष) को रोक लिया। इस पर वह विवाद करने लगा। इसके बाद उसने अभिषेक विहार मंगला में रहने वाली अपनी बहन गीता सॉरी (38 वर्ष) को बुला लिया। आरक्षकों से दोनों विवाद करने लगे। आरक्षक मोजक सिंह उन्हें समझाने की कोशिश करता रहा। इसी दौरान महिला ने उसको थप्पड़ जड़ दिया। अगले दिन इसका वीडियो वायरल हो गया। दूसरी ओर आरक्षक से उलझने के बाद आरोपी गीता ने सरकंडा के थाना प्रभारी उत्तम साहू को फोन करके पुलिस के दुर्व्यवहार की शिकायत की। तब उन्होंने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कहा लेकिन वह नहीं आई। वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी ने घटना की जांच का आदेश दिया। सीएसपी स्नेहिल साहू ने उस दौरान मौजूद लोगों से पूछताछ की और अन्य लोगों ने जो वीडियो तैयार किए, उनकी भी जांच की। पुलिस ने निष्कर्ष निकाला कि आरक्षक ने मारपीट या दुर्व्यवहार लोगों के साथ नहीं किया था जैसा कि वायरल वीडियो में दोनों आरोपी कह रहे हैं। घटनास्थल पर महिला के साथ उसके परिवार के दूसरे लोग भी पहुंचे थे लेकिन वे विवाद करते हुए किसी वीडियो में नहीं दिखे।
दोनों आरोपी भाई-बहन के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 186, 353, 332, 294 और 34 के तहत अपराध दर्ज उन्हें गिरफ्तार किया।