जन औषधि सप्ताह समापन समारोह में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू हुए शामिल

बिलासपुर भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा आयोजित जन औषधि सप्ताह के समापन समारोह में केंद्रीय आवासन एवं शहरी विकास राज्य मंत्री तोखन साहू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर पूजा विधानी ने की।

केंद्रीय मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि आमजन को सस्ती और उच्च गुणवत्ता वाली दवाइयां उपलब्ध कराने के लिए सरकार द्वारा 25,000 नए जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे। उन्होंने बताया कि यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है

इस अवसर पर अतिथियों ने जन औषधि केंद्र का अवलोकन किया और उपलब्ध दवाइयों के बारे में जानकारी प्राप्त की। मंत्री ने जन औषधि के नोडल अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी केंद्रों पर आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।

रेडक्रॉस सचिव डॉ. प्रमोद तिवारी ने स्वागत उद्बोधन देते हुए जन औषधि योजना की जानकारी दी। सिविल सर्जन डॉ. अनिल गुप्ता ने दवाइयों की गुणवत्ता और उपलब्धता के बारे में बताया, जबकि जिला समन्वयक सौरभ सक्सेना ने ब्रांडेड और जन औषधि दवाइयों के मूल्य की तुलना प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि जन औषधि की दवाइयां ब्रांडेड दवाओं की तुलना में 50 से 90 प्रतिशत तक सस्ती हैं

कार्यक्रम में मौजूद कई लोगों ने अपने अनुभव साझा किए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस योजना की सराहना की। महापौर पूजा विधानी ने आमजन से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में जन औषधि केंद्रों से दवाइयां खरीदें। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि उनके घर की एक सहयोगी को बाजार में 6000 रुपये की दवाइयां 350 रुपये में मिलीं।

कार्यक्रम के अंत में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के कोषाध्यक्ष अमरजीत सिंह दुआ ने सभी अतिथियों और उपस्थित नागरिकों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर रेडक्रॉस चेयरमैन डॉ. बी. एल. गोयल, पूर्व महापौर किशोर राय, नोडल अधिकारी एम. ए. जीवनी, और कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here