बिलासपुर। मंडल रेल प्रबंधक प्रवीण पांडेय ने तीन सुरक्षा प्रहरियों को संरक्षा पुरस्कार दिया है और टेंगनमाड़ा के स्टेशन मास्टर को नगद पुरस्कार भी दिया है।
रेल मंडल के गेवरा स्टेशन स्थित यार्ड में ट्रेन का चार्ज लेने के बाद चेक करने के दौरान कोरबा के लोको पायलट लीलाम्बर साहू एवं सहायक लोको पायलट अर्जुन चंद्रा ने ट्रेन के एक वैगन को फैला हुआ पाया। उन्होंने इसकी तुरंत सूचना संबंधित विभाग को देकर सुरक्षा सुनिश्चित की। इसी प्रकार ड्यूटी के दौरान छुलहा के स्टेशन मास्टर मिथलेश कुमार ने स्टेशन से गुजरती मालगाड़ी में हॉट एक्सल देखा जिसकी तत्काल सूचना देकर अगले स्टेशन में गाड़ी को रुकवाते हुये सुरक्षा सुनिश्चित की।
भीषण गर्मी के दौरान टेंगनमाड़ा स्टेशन में स्टेशन मास्टर राजीव रंजन को मिट्टी के घड़े में ठंडा पानी उपलब्ध कराकर यात्रियों एवं कर्मचारियों को पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने की अभिनव पहल के लिए नगद व प्रशस्ति पुरस्कार की अनुशंसा मंडल रेल प्रबंधक प्रवीण पाण्डेय द्वारा की गई |
आज मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में मंडल रेल प्रबंधक प्रवीण पाण्डेय ने इन तीनों संरक्षा प्रहरियों को संरक्षा पुरस्कार एवं स्टेशन मास्टर राजीव रंजन को नगद व प्रशस्ति पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया । मंडल रेल प्रबंधक द्वारा इनकी उत्कृष्ट सराहनीय व संरक्षित भरे कार्य की प्रशंसा की गई तथा इसी उत्साह के साथ भविष्य में भी कार्य करते रहने की शुभकामनायें दी गई । इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी साकेत रंजन उपस्थित थे।