बिलासपुर। कानन पेंडारी जूलॉजिकल गार्डन में आज नए वर्ष के आगमन पर भारी भीड़ रही। आज 14347 पर्यटकों ने पहुंच कर नए साल की पहली तारीख का स्वागत किया। इनमें 11450 ई वयस्क और 2862 बच्चे थे।
पर्यटकों को कोई असुविधा न हो इसके लिए वन विभाग, पुलिस, यातायात, स्वास्थ्य और राज्य आपदा प्रबंधन के अधिकारी-कर्मचारी तैनात थे। स्वास्थ्य विभाग ने जू के भीतर कोविड टीकाकरण की भी व्यवस्था रखी थी।