बिलासपुर। स्वर्गीय रमेश कुमार की स्मृति में चैंपियन ट्रॉफी का आज सुबह उद्घाटन हुआ।
राजा रघुराज सिंह स्टेडियम में शुरू हुई इस प्रतियोगिता में नगर विधायक शैलेष पांडे, जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा, आयुक्त नगर निगम प्रभाकर पांडे, चेयरमैन संजीवनी वेलफेयर सोसायटी डॉ. विनोद तिवारी, फाउंडेशन क्रिकेट अकादमी के चेयरमैन प्रिंस भाटिया, चेयरमैन फील ग्रुप प्रवीण झा, लोकसभा प्रभारी महिला कांग्रेस बिलासपुर अम्बालिका साहू, प्रांत अध्यक्ष सर्व सेन समाज त्रिलोक श्रीवास विशिष्ट अतिथि थे।
चैंपियन ट्रॉफी का पहला मैच रायपुर रेलवे विरूद्ध फाउंडेशन क्रिकेट अकादमी जूनियर के बीच खेला गया। रायपुर रेलवे के कप्तान रूपेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। रायपुर रेलवे ने निर्धारित 20 ओवर में 238 रन अपने 5 विकेट खोकर बनाए। 239 रनों का विशाल लक्ष्य पीछे करते हुए फाउन्डेशन क्रिकेट अकादमी की टीम ने मात्र 85 रन 8 विकेट खोकर बनाये।
आज का दूसरा मैच डीसीए कोरबा और बिलासपुर के मध्य खेला गया जिसमें डीसी कोरबा के कप्तान ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। उसने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 178 रन बनाए। इसके जवाब में बिलासपुर की टीम अपने सभी विकेट खोकर 18.2 ओवर में 124 रन बना सकी। आज के मैन ऑफ द मैच का खिताब राजकुमार तिवारी को दिया गया। यह जानकारी देते हुए संतोष राव ने बताया कि आज मैच के अंपायर आरके राज, सोनी गोरख, अक्षय मरावी और स्कोरर श्रीनिवास राव रहे।