बिलासपुर। शहर की सड़को को सुधारने के साथ ही वार्डों में सीसी रोड़ निर्माण कार्य नगर निगम करा रही है। ऐसे में महापौर रामशरण यादव व सभापति शेख नजीरुद्दीन ने रविवार को वार्ड क्रमांक 31 मस्जिद गली गोल बाजार में अधोसंरचना मद के 13 लाख 58 हजार की लागत से सी.सी. रोड नवीनीकरण कार्य का भूमि-पूजन किया। इस सड़क के निर्माण हो जाने से वार्डवासियों को आवगमन में सुविधा मिलेगी। महापौर रामशरण यादव ने इस दौरान बताया कि वार्डवासियों की लगातार मांग को देखते हुए वार्ड पार्षद ने इस सड़क का नवीनीकरण कराने और वार्डवसियों के समस्याओं से अवगत कराया था जिसके बाद इस्टेमेट बनाकर सड़क का निर्माण शुरू कराया गया है। इस दौरान लोक निर्माण विभाग के चेयरमैन अजय यादव, स्वास्थ्य विभाग के चेयरमैन राजेश शुक्ला, वार्ड पार्षद शहजादी कुरैशी, पार्षद उमेश चंद्र कुमार, अशोक भंडारी, कमल सिह, जोन कमिश्नर प्रवीण शर्मा, उप अभियंता भुषण पैकरा, सहित निगम के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहें।