बिलासपुर। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 के बारवें दिवस के कार्यक्रम के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक बिलासपुर प्रशांत अग्रवाल के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) रोहित कुमार बघेल एवं पुलिस अधीक्षक (यातायात ) सत्येंद्र पांडे के निर्देश में प्रतिदिन यातायात जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
इसी कड़ी में मंगलवार को तुर्काडीह में भारी वाहन चालकों के लिए स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण शिविर व यातायात प्रशिक्षण कार्यक्रम, यातायात पुलिस एवं ट्रक मालिक संघ, खनिज परिवहन संघ ने संयुक्त रूप से आयोजित किया। साथ ही स्थानीय पुलिस परेड ग्राउंड में लर्निंग लाइसेंस, वाहन बीमा, प्रदूषण जांच शिविर एक सप्ताह के लिए लगाया गया हैं।
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आज भारी वाहन, ट्रक चालको के लिए तुर्काडीह बाईपास कोनी खनिज बेरियर में स्वास्थ्य नेत्र , एच आई वी शिविर के आयोजन में वाहन चालको एवं परिचालकों का नेत्र व एच आई वी परीक्षण किया गया जिसमे कुल 128 वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण किया गया जिसमें 04 चालको का परीक्षण में कलर ब्लाइंड दोष पाया गया एवं एच आई वी टेस्ट में 3 वाहन चालक पॉजिटिव पाए गए। इन वाहन चालकों को उपचार व स्वास्थ्य की उचित देखभाल की सलाह दी गई। जो वाहन चालक सामान्य दृष्टि पाए गए,उन वाहन चालकों को हिदायत दी गई कि आंखों का विशेष ध्यान रखें ताकि वाहन सावधानी व सुरक्षित ढंग से चला सकें। शिविर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप यातायात के उप पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र पांडेय के दिशा निर्देश में तिफरा यातायात के प्रभारी निरीक्षक प्रमोद किस्पोट्टा की उपस्थिति में सहायक उपनिरीक्षक सतीश पांडे द्वारा शिविर में आने वाले सभी चालकों को यातायात जागरूकता प्रदान करते हुए, यातायात संकेतों की जानकारी एवं अन्य लाभदायक यातायात नियमों को बहुत ही प्रभावी ढंग से बताया गया। रेडियो तड़का की आरजे संस्कृति व सड़क सुरक्षा समिति के अनु कश्यप ने भी वाहन चालकों को मनोरंजक ढंग से यातायात की जानकारी दी। शिविर में निरीक्षण हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप उपस्थित हुए।कार्यक्रम में यातायात पुलिस के अधिकारी, जवान व ट्रक मालिक संघ व खनिज परिवहन संघ के पदाधिकारी अशोक श्रीवास्तव, अब्दुल हमीद राजकुमार सुखवानी, मेवालाल चौहान, असीत पाल का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर जिला चिकित्सालय के स्वास्थ्य विभाग की टीम नेत्र रोग विशेषज्ञ तथा एचआईवी शाखा के डॉक्टर्स एवं टेक्निशियन ने अपनी सेवाएं दी।

आज हाईटेक बस स्टैंड, पुलिस मैदान में शिविर

03 फरवरी को यातायात थाना तिफरा के प्रभारी निरीक्षक प्रमोद किस्पोट्टा एवं सहायक उपनिरीक्षक सतीश पांडे व बस मालिक संघ के संयुक्त तत्वाधान में हाईटेक बस स्टैंड में यात्री बस चालक एवं परिचालकों के लिए शिविर रखा गया है। बिल्हा थाना क्षेत्र अंतर्गत लर्निंग लाइसेंस एवं पुलिस परेड मैदान बिलासपुर में लर्निंग लाइसेंस, वाहन बीमा, प्रदूषण जाँच शिविर का आयोजन प्रातः 11 बजे से शाम 5 बजे तक होगा।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here