बिलासपुर। शहर के एक होटल में शादी की 25वीं सालगिरह पर रखी गई पार्टी में हीरे और सोने व हीरे के गहनों से भरा हैंडबैग गायब हो गया। सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि सूट-बूट पहना एक 14-15 साल का लड़का बैग लेकर बाहर निकल रहा है।
घटना रायपुर रोड बोदरी स्थित होटल सेंट्रल प्वाइंट इंटरनेशनल की है। मिनोचा कॉलोनी निवासी जगदीश सवन्नी ने अपनी बहन रेखा विरदी की शादी की 25वीं सालगिरह पर यहां एक पार्टी का आयोजन किया था, जिसमें दोनों ओर से कई मेहमान पहुंचे थे। समारोह की भीड़-भाड़ के बीच स्टेज के पास रखा लाल रंग का बैग गायब हो गया। इसमें 46 ग्राम सोने का हार और एक डायमंड जड़ी अंगूठी थी। ये गहने रेखा विरदी को उपहार में सवन्नी परिवार की ओर से ही दिया गया था। इसके अलावा बैग में 25 हजार रुपये नगद, घर की चाबियां और एक मोबाइल फोन भी था। रात में ही घटना की रिपोर्ट चकरभाठा थाने में दर्ज कराई गई। पुलिस ने होटल में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की तो दिखाई दे रहा है कि एक14-15 वर्ष का लड़का सूट पहनकर घूम रहा है। थोड़ी देर में स्टेज के पास रखा बैग वह उठा कर बाहर निकल जाता है। थाना प्रभारी भारती मरकाम का अनुमान है कि उठाईगिरी के पीछे राजगढ़ मध्यप्रदेश के पेशेवर गिरोह का हाथ है। बिलासपुर में ठीक इसी तरह होटल ईस्ट पार्क में कुछ वर्ष पहले पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल के रिश्तेदारों के समारोह में चोरी की गई थी। इसके आरोपी मध्यप्रदेश से पकड़े गए थे। दो दिन पहले रायपुर के एक होटल में भी इसी तरह से चोरी हुई है।