तखतपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज 10 बेडेड कोरोना हॉस्पिटल शुरू हुआ। इसे तखतपुर विधायक व संसदीय सचिव रश्मि सिंह के अनुरोध पर मुख्यमंत्री ने मंजूरी दी है।
इस अवसर पर रश्मि सिंह ने कहा कि क्षेत्र के लोगों को उपचार के लिए भटकना न पड़े इसलिए यह कोविड सेंटर प्रारंभ किया गया है। विधायक ने इस मौके पर हॉस्पिटल को 10 जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर भी प्रदान किये। कलेक्टर डॉ सारांश मित्तर ने रुचि लेकर इसे शीघ्रता पूर्वक तैयार कराया है।
आज के कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव आशीष सिंह ठाकुर, अतिरिक्त जिलाधीश नूपुर राशि पन्ना, एसडीएम आनंद रूप तिवारी, एसडीओपी स्नेहिल साहू, तहसीलदार भूपेंद्र जोशी, बीसीएमओ शीतल चंद्रवंशी, टीआई मोहन भारद्वाज, आर के अंचल, डॉक्टर सुनील हंसराज, डॉ प्रमोद श्रीधर, डॉक्टर निशा ब्रोकर, रितिक डेनियल, लक्ष्मी जायसवाल, बीपीएम केसर सिंह सहित अन्य उपस्थित थे। (रिपोर्ट- टेकचंद कारडा)