रायपुर। राज्य सरकार ने तीन जिलों के कलेक्टर सहित 10 आईएएस अफसरों का तबादला आदेश जारी किया है। अमृत खलको को राज्यपाल के सचिव के साथ संयुक्त सचिव कृषि एवं गन्ना का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। विशेष सचिव पंचायत एस प्रकाश को सचिव पीएचई पदस्थ करते हुए संचालक जल जीवन मिशन अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। मोहम्मद कैसर को विशेष पंचायत तथा अतिरिक्त आयुक्त मनरेगा को संचालक पंचायत बनाया गया है।

कांकेर कलेक्टर कुमार लाल चौहान को जॉइंट सेक्रेटरी वन विभाग के साथ-साथ संचालक आजीविका मिशन का प्रभार दिया गया है। रानू साहू को वाणिज्य कर आयुक्त के साथ-साथ पर्यटन मंडल एमडी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। निलेश शिरसागर संचालक कृषि एवं गन्ना आयुक्त को गरियाबंद कलेक्टर बनाया गया हैचंदन कुमार को सुकमा कलेक्टर से कांकेर का नया कलेक्टर बनाया गया है। इफ्फत आरा को एमडी पर्यटन से पाठ्य पुस्तक निगम का एमडी बनाया गया है। विनीत नंदनवार को एडीएम रायपुर सुकमा कलेक्टर बनाया गया है। अभिनव अग्रवाल (आईआरएस) को डायरेक्टर फूड को एमडी वेयरहाउसिंग बनाया गया है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here