रायपुरछत्तीसगढ़ को केंद्र सरकार की ओर से दो बड़ी सौगात मिली हैं। प्रधानमंत्री जनमन योजना (PM-JANMAN) के तहत राज्य को 375 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 100 पुलों की स्वीकृति दी गई है। वहीं, नक्सल प्रभावित इलाकों में सड़क संपर्क मजबूत करने के लिए रोड कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट (RCPLWEA) के अंतर्गत 195 करोड़ रुपये की सहायता राशि भी स्वीकृत की गई है।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इन दोनों महत्वपूर्ण स्वीकृतियों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार जताते हुए कहा कि यह पहल न केवल इंफ्रास्ट्रक्चर विकास का प्रतीक है, बल्कि विश्वास और समावेश की नई इबारत लिखने जा रही है।

PM-JANMAN के तहत 100 नए पुल

375.71 करोड़ रुपये की लागत से 6,569 मीटर लंबाई के 100 पुलों को मंजूरी मिली है। इस मंजूरी के साथ अब तक राज्य को इस योजना के तहत 715 सड़कें और 100 पुल स्वीकृत हो चुके हैं। मुख्यमंत्री ने इसे केवल निर्माण कार्य नहीं, बल्कि “विकास, विश्वास और समावेश की नई राह” बताया। उन्होंने कहा कि इन पुलों से दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य, शिक्षा और शासन की पहुंच बेहतर होगी। सभी कार्य फास्ट ट्रैक मोड पर, गुणवत्ता और पारदर्शिता के साथ होंगे।

नक्सल क्षेत्रों में 195 करोड़ से होगा संपर्क विस्तार

दूसरी ओर, केंद्र सरकार ने वामपंथी उग्रवाद प्रभावित 10 जिलों के लिए 195 करोड़ की राशि मंजूर की है। यह राशि नई ऑल-वेदर सड़कों, पुराने मार्गों की मजबूती, पुल निर्माण और जल निकासी की संरचनाओं पर खर्च होगी। इससे दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा, नारायणपुर जैसे दुर्गम अंचलों की बस्तियों को बाजार, स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र और जिला मुख्यालयों से जोड़ा जाएगा।

यह राशि स्पर्श मॉडल के तहत सिंगल नोडल एजेंसी को “जस्ट-इन-टाइम” फंडिंग के ज़रिए जारी की गई है। प्रशासनिक व्यय के लिए अलग से 4.38 करोड़ का प्रावधान किया गया है, जो मॉनिटरिंग और डेटा मैनेजमेंट में उपयोग होगा।

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सभी निर्माण कार्य समयबद्ध, पारदर्शी और स्थानीय भागीदारी के साथ हों। केंद्र सरकार के इस सहयोग से राज्य के पिछड़े और प्रभावित अंचलों में स्थायी शांति और समावेशी विकास का नया दौर शुरू होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here