प्रयोगशाला तकनीशियन पदों पर 233 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा मुख्यमंत्री ने
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि प्रदेश सरकार ने पारदर्शी और निष्पक्ष भर्ती प्रक्रियाओं के माध्यम से युवाओं के लिए सरकारी नौकरियों के नए द्वार खोले हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 20 महीनों में 10 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई है।
साय आज रायपुर के पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के सभागार में उच्च शिक्षा विभाग के प्रयोगशाला तकनीशियन पदों पर चयनित 233 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह अवसर ऐतिहासिक है, क्योंकि पहली बार इतनी बड़ी संख्या में एक साथ नियुक्ति पत्र दिए जा रहे हैं। यह विकसित छत्तीसगढ़ की दिशा में एक बड़ा कदम है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस, विद्युत, सहकारिता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और आदिम जाति विकास जैसे कई विभागों में नियुक्तियाँ दी जा रही हैं। आने वाले समय में उच्च शिक्षा विभाग में 700 सहायक प्राध्यापक और स्कूल शिक्षा विभाग में 5000 शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। उन्होंने नवनियुक्त तकनीशियनों को ईमानदारी और निष्ठा से काम करने की अपील की।
साय ने आगे बताया कि राज्य सरकार ने नई औद्योगिक नीति अपनाई है, जिससे रोजगार के बड़े अवसर पैदा हो रहे हैं। अब तक लगभग ₹7 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं और कई उद्योगों की स्थापना का कार्य शुरू हो चुका है। इनसे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा।
कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में पिछले 20 महीनों में हर क्षेत्र में पारदर्शिता और विकास दिखा है। उन्होंने कहा कि सिर्फ तीन महीने में बिना किसी विवाद के तीन चरणों में काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी करना विभाग की बड़ी उपलब्धि है।
इस मौके पर तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री खुशवंत साहेब, विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. सच्चिदानंद शुक्ला, उच्च शिक्षा विभाग के सचिव डॉ. एस. भारतीदासन, विभागीय अधिकारी और नवनियुक्त तकनीशियन मौजूद रहे।