बिलासपुर। शहीद विनोद चौबे वार्ड क्रमांक 32 में डॉक्टर शुक्ला मकान के पीछे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम रखा गया जिसमें 102 वर्ष की सहदेवी श्रीवास ने ध्वज फहराया।
इस अवसर पर बच्चों ने आकर्षक परिधानों के साथ रंगारंग प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम में शकीला खान, आशिका भांगे, नवधा पटेल, बृज विश्वकर्मा, शारदा भांगे, सोनी श्रीवास, मुस्कान रूपानी, मीना विश्वकर्मा, पायल लाल, संतोषी विश्वकर्मा, मेहरून्निसा मेमन, पार्वती लाल, बबली तिवारी, अपर्णा शुक्ला सहित मोहल्ले की अनेक महिलायें उपस्थित थीं।
साथ ही इस समारोह में अब्बास अली, मनीष विश्वकर्मा, हितेश लाल, सूफियान मेमन, हिमांशु लाल, कृष्णा रूपानी, आदिल रिजवी, आयुष सोनी, अल्फाज मेमन, लव जैसवानी, माधव लाल, यस्सी जैसवानी, वरिष्ठ पत्रकार अशरफ मेमन, कल्लू भाई आदि भी उपस्थित थे। उक्त जानकारी नवीन रूपानी ने दी।