रायपुर : प्रदेश में 10वीं और 12वीं के सप्लीमेंट्री पेपर नवंबर माह की 28 तारीख को होगी. यह परीक्षा स्कूलों में लिखित आयोजित की जाएगी. माध्यमिक शिक्षा मंडल ने ऑनलाइन माध्यम से साफ इनकार कर दिया है.स्टूडेंट्स का जिस स्कूल में दाखिला हुआ है वह उसी स्कूल में परीक्षा देंगे. प्राइवेट छात्रों ने जिस स्कूल से परीक्षा आवेदन भरा हैं, उस स्कूल में उनका एग्जाम सेंटर होगा. बता दें दसवीं में इस वर्ष 1 लाख 8 हजार 632 तथा 12वीं में 60 हजार 731 छात्रों को पूरक की पात्रता मिली है.पूरक आने वाले छात्र 24 अक्टूबर से इसके लिए आवेदन कर सकेंगे. आवेदन के लिए उन्हें 31 अक्टूबर तक का समय दिया जाएगा. परीक्षा संबंधित दिशा-निर्देश तथा समय-सारिणी आज शाम तक माध्यमिस शिक्षा मंडल की वेबसाइट पर अपलोड हो जाएगी. दिए गए लिंक में जाकर छात्र कल से आवेदन कर सकेंगे. 10वीं-12वीं की पूरक परीक्षाओं के साथ ही डीएलएड प्रथम वर्ष 2020 की भी परीक्षाएं माशिम आयोजित करेगा.

गौरतबल है कि मुख्य परीक्षाओं के दौरान फैले कोरोना संक्रमण को देखते हुए माशिम ने कई विषयों की परीक्षाएं रद्द की थी. छात्रों को अंक प्रदान करने दूसरे फॉर्मूले अपनाए गए थे. पूरक परीक्षाओं के संदर्भ में इस तरह की व्यवस्था के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन माशिम ने परीक्षा की घोषणा कर यह स्पष्ट कर दिया है कि छात्रों का मूल्यांकन परीक्षाओं के आधार पर ही होगा.

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here