बिलासपुर । बिलासपुर जिले में कोविड-19 से संक्रमित 10 और मरीजों का आज पता चला है। आज तीन मरीज संभागीय कोविड अस्पताल से डिस्चार्ज भी किये गये हैं। अब यहां एक्टिव मरीजों की संख्या 56 हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रमोद महाजन ने बताया कि आज एम्स रायपुर की लैब से आई रिपोर्ट के अनुसार बिलासपुर शहर से दो नये मामले सामने आये हैं। इसके अलावा मस्तूरी से 5, बिल्हा, तखतपुर तथा कोटा से एक-एक मरीज पाया गया है। बिलासपुर कोविड अस्पताल से आज तीन मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किये गये हैं। इसके पहले भी जिले के दो मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इस तरह जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 61 तक पहुंच चुकी है, जिनमें से पांच स्वस्थ हो चुके हैं। अस्पताल में इस समय 47 मरीज भर्ती हैं,  जिनमें बिलासपुर जिले के 31, मुंगेली के 7, कोरबा के 6 तथा गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही से तीन मरीज हैं।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here