जांजगीर-चांपा। जिले के नवागढ़ थाना इलाके में कक्षा सातवीं की छात्रा 12 वर्षीय आरती कश्यप ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके माता-पिता कमाने खाने के लिए दिल्ली गए हैं। वह और उसकी बड़ी बहन दादी के यहां रहती थीं।

घटना सोमवार की शाम की बताई गई है। नवागढ़ थाने के ग्राम रोगदा में आरती कश्यप और उसकी बड़ी बहन अपने दादी के पास रहती थी। उसके माता पिता पिछले छह-सात महीने से मजदूरी करने के लिए दिल्ली गए हुए हैं। सोमवार को वह रोज की तरह वह अपने स्कूल गई थी और समय पर लौट गई थी। शाम के वक्त उसकी बहन कुछ सामान लाने के लिए दुकान की तरफ गई थी और दादी खेत गई थी। इस बीच घर में वह अकेली थी। इसी दौरान फांसी का फंदा लगाकर वह झूल गई।

खबर करने के बाद पुलिस पहुंच गई है। आत्महत्या का कारण अभी मालूम नहीं हुआ है। पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा गया है।

-0-0

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here