बिलासपुर जिले में खनिज न्यास (DMF) की गवर्निंग काउंसिल की बैठक मंगलवार को मंथन सभाकक्ष में कलेक्टर संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 100 करोड़ रुपये से अधिक की नई वार्षिक कार्य योजना को सर्वसम्मति से मंजूरी दी गई।

बैठक में केंद्रीय राज्य मंत्री और सांसद तोखन साहू, विधायक धरमलाल कौशिक, धर्मजीत सिंह, सुशांत शुक्ला, दिलीप लहरिया, अटल श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी, गवर्निंग काउंसिल के सदस्य और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

इस बैठक में बिलासपुर समेत पूरे जिले के विकास के लिए रखे गए प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा की गई और उन्हें मंजूरी दी गई। प्रस्तावों में मुख्य रूप से शामिल हैं:

  • बिलासपुर में एजुकेशन हब के लिए 15 करोड़ रुपये
  • गोकने नाला पर पुल निर्माण के लिए 3.29 करोड़ रुपये
  • हर जोन क्षेत्र में वेंडिंग ज़ोन और आंगनबाड़ी भवन निर्माण के लिए 3.50 करोड़ रुपये
  • पंचायत विकास कार्यों के लिए 3 करोड़ रुपये
  • दिव्यांगजनों के कौशल विकास और अन्य योजनाओं के लिए 3 करोड़ रुपये
  • स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 20 करोड़ रुपये
  • पेयजल व्यवस्था के लिए 4 करोड़ रुपये
  • पर्यटन विकास के लिए 5 करोड़ रुपये

बैठक में यह भी बताया गया कि डीएमएफ से आमतौर पर उन योजनाओं को प्राथमिकता दी जाती है जिन्हें सरकार की किसी प्रमुख योजना के तहत विशेष रूप से कवर नहीं किया गया हो।

इसके अलावा, पहले से स्वीकृति की प्रतीक्षा में चल रहे करीब 1.5 करोड़ रुपये के 7 कार्यों को भी बैठक में औपचारिक मंजूरी दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here