बिलासपुर. 16 दिन बाद गुरूवार को एक व्यक्ति ने कोरोना से दम तोड़ दिया। सिंधी कॉलोनी जरहाभाठा में रहने वाले 32 साल के मनीष जेसवानी का इलाज एम्स रायपुर में चल रहा था। गुरूवार को उन्होंने दम तोड़ दिया। इधर सिम्स में जांजगीर-चांपा निवासी 55 वर्षीय मरीज की मृत्यु हो गई। जिले के निवासी एक मरीज के दम तोड़ने के बाद अब तक कुल मौतों का आंकड़ा 1547 पर पहंुच गया है। इधर कोरोना की गति भी रोज के मुकाबले बढ़ी है। दिनभर में 2029 लोगों ने अलग-अलग सेंटरों पर कोरोना जांच कराई और 18 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 1812 लोगों की एंटीजन जांच में 10 लोग संक्रमित पाए गए। वहीं आठ की आरटी-पीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। नए केस मिले के बाद जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 64613 हो गया है। राहत है कि 13 लोग एक साथ कोरोना से जीते तो ठीक होने वालों के आंकड़े 63058 पर पहुँच गए।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here