कोलकाता/ रायपुर। 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस के दिन पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ में हुए दो भीषण सड़क हादसों ने कई परिवारों को गम में डुबो दिया। इन हादसों में कुल 16 लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हुए।
पश्चिम बंगाल के बर्धमान में एक बस हादसे में 10 लोगों की मौत हुई, जबकि छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में एक कार दुर्घटना में 6 युवकों ने अपनी जान गंवाई। इन घटनाओं ने सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।
बर्धमान में बस ट्रक से टकराई, 10 मरे
पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर नाला फेरी घाट के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ। गंगा सागर में स्नान करके लौट रही एक बस, जो दुर्गापुर की ओर जा रही थी, सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 35 यात्री घायल हुए, जिनमें से कुछ की हालत नाजुक है। बस में 45 यात्री सवार थे, जिनमें 5 बच्चे भी शामिल थे। सभी यात्री बिहार के रहने वाले थे और तीर्थ यात्रा से लौट रहे थे। स्थानीय लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और पुलिस को सूचना दी। पूर्वी बर्धमान के पुलिस अधीक्षक सायक दास ने बताया कि घायलों को बर्धमान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस और प्रशासन ने राहत कार्य शुरू कर दिए हैं, और हादसे की जांच जारी है।
कार-ट्रक भिड़ंत, इंदौर के 6 युवकों की मौत
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के बाघनदी थाना क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस की सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ। नेशनल हाईवे पर चिरचारी के पास एक कार डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित हो गई और विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से जा भिड़ी। इस हादसे में 6 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। मृतकों में इंदौर के आकाश मौर्या (28 वर्ष), गोविंद (33 वर्ष), अमन राठौर (26 वर्ष), नितिन यादव (34 वर्ष), ओडिशा के संग्राम केशरी सेती और एक अन्य युवक शामिल हैं, जिनकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। घायल सागर यादव को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी युवक इंदौर से पुरी दर्शन के लिए कार से निकले थे। हादसा सुबह करीब 6 बजे हुआ, और पुलिस को शक है कि ड्राइवर को झपकी आने से कार अनियंत्रित हुई। डोंगरगढ़ एसडीओपी आशीष कुंजाम और बाघनदी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।