बिलासपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने छत्तीसगढ़ स्टेट महिला क्रिकेट कैंप के लिए खिलाड़ियों का चयन किया । शहर के लिए यह गर्व की बात है कि महिला अंडर-19, 23 और सीनियर टीम में 17 खिलाड़ियों का चयन किया गया है।
जिला क्रिकेट संघ के सचिव विंटेश अग्रवाल ने बताया कि अंडर 19 महिला में ऐश्वर्या सिंह, जैसमिन पटनायक, ज्योति नट, कामना यादव , शेख मुशीर फातिमा, समृद्धि श्रीवास्तव और श्रुति सुमन का चयन हुआ है।
अंडर 23 महिला में दुर्गेश नंदिनी साहू ,जागेश्वरी पटेल, ज्योति नट , संजीता पटेल, शिवी पांडे ,श्रद्धा वैष्णव , सृष्टि शर्मा और यशी पांडे का चयन हुआ है। सीनियर महिला में दुर्गेश नंदिनी साहू, महेश्वरी कश्यप, प्रतिज्ञा सिंह, और शिल्पा साहू का चयन हुआ है।
बिलासपुर की ज्योति नट को अंडर 19, और 23 में स्थान प्राप्त है और दुर्गेश नंदिनी साहू को अंडर 23 और सीनियर में जगह मिली है।
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के निर्देशानुसार 3 जून को बिलासपुर के राजा रघुराज सिंह स्टेडियम में महिला अंडर 19, 23 और सीनियर खिलाड़ियों का ट्रायल लिया गया था जिसमे लगभग 40 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। इसके पश्चात चयनकर्ता भूपेंद्र पांडेय, देवेन्द्र सिंह, नवीन जाजोदिया और आलोक श्रीवास्तव ने तीनों कैटेगरी में महिला खिलाड़ियों को चयन कर छत्तीसगढ़ स्टेट महिला ट्रायल के लिए 19 जून को भिलाई भेजा था। सभी कैटेगरी में 33, 33 खिलाड़ियों का चयन उनके प्रदर्शन के आधार पर किया गया है।
छत्तीसगढ़ स्टेट महिला अंडर 19, 23 और सीनियर कैंप में चयनित महिला खिलाड़ियों को क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष मुकुल तिवारी सचिव विंटेश अग्रवाल, अनुराग बाजपाई, सुशांत राय, महेंद्र गंगोत्री , अपूर्व भंडारी , आशीष शुक्ला, अशोक मेहता, ओपी यादव, शैलेश सैमुअल, रितेश शुक्ला, दिलीप सिंह , राजेश शुक्ला, कमल घोष, वैभव ओतलवार, सई कुमार,शब्बीर अली रिजवी, मनीष सोनी, महेश दत्त मिश्रा, सोनल वैष्णव ने बधाई दी है।