कवर्धा जिले के चिल्फ़ी थाना पुलिस को शुक्रवार को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी। मध्यप्रदेश के मंडला से रायपुर की ओर जा रही एक कार से 2 करोड़ 27 लाख से अधिक नकदी ले जाते हुए तीन युवकों को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने एक मुखबिर की सूचना के आधार पर नाकेबंदी कर यह कार्रवाई की।
पुलिस ने चेकिंग के दौरान कार को रोका और जब तलाशी ली तो भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई। पकड़े गए युवकों के पास इस रकम से संबंधित कोई भी वैध दस्तावेज नहीं मिले। पूछताछ के दौरान वे संतोषजनक जानकारी नहीं दे सके। वे सिर्फ यह बता रहे थे कि यह रकम वे जमीन खरीदने के लिए रायपुर ले जा रहे थे। पुलिस ने युवकों को हिरासत में लिया और कैश गिनने के लिए मशीन मंगवाई।
चिल्फ़ी पुलिस की इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए एडिशनल एसपी पुष्पेंद्र बघेल ने बताया कि कार से 2 करोड़ 27 लाख 50 हजार रुपये बरामद किए गए हैं। युवकों के पास रकम का कोई वैध प्रमाण नहीं होने पर पुलिस ने तुरंत आयकर विभाग को इस मामले की जानकारी दी और कैश के साथ कार को भी उनके हवाले कर दिया गया।