कुलपति प्रो. वाजपेयी ने प्रेस कांफ्रेस में दी जानकारी
बिलासपुर। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय का कुल उत्सव 24-25 दिसंबर को रखा गया है।
कुलपति आचार्य एडीएन वाजपेयी ने आज पत्रकारों को बताया कि कुल उत्सव 24 दिसंबर को सुबह 11:00 बजे प्रसिद्ध पंडवानी गायिका ऋतु वर्मा की प्रस्तुति से प्रारंभ होगा, जिसमें शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ ललित प्रकाश पटेरिया मुख्य अतिथि होंगे। शाम 5:00 बजे कवि सम्मेलन रखा गया है जिसमें देवेंद्र देव, दिनेश कुशवाहा, रफीक रिवानी, कुंवर जावेद, गोपाल पाठक, रमेश विश्वहार और मीर अली मीर कविता पाठ करेंगे। कवि सम्मेलन का संचालन राजेंद्र मौर्य करेंगे और मुख्य अतिथि के रूप में संभागायुक्त डॉ संजय अलंग उपस्थित रहेंगे।
मुख्य कार्यक्रम 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर सुबह 11:00 बजे होगा जिसमें महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतीहारी बिहार के कुलाधिपति महेश चंद्र शर्मा मुख्य अतिथि होंगे। इसमें विशिष्ट अतिथि संसदीय सचिव रश्मि सिंह और विधायक शैलेश पांडे होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक बोधराम कंवर करेंगे। इस कार्यक्रम में अटल बिहारी वाजपेयी सर्व समावेशी राजनीति शोध पीठ तथा भविष्य दृष्टि आलेख का लोकार्पण भी होगा।
अपराहन 3:00 बजे छत्तीसगढ़ के सभी कुलपतियों का सम्मेलन रखा गया है, जिसमें प्रदेश के शासकीय एवं निजी विश्वविद्यालयों के कुलपति छत्तीसगढ़ में उच्च शिक्षा की प्रवृत्तियां एवं संभावनाएं विषय पर मंथन करेंगे। इसे एक प्रतिवेदन के रूप में संकलित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि कुलपति के पदभार संभालने के बाद विश्वविद्यालय में यह पहला कुल उत्सव है जिसे लेकर छात्रों व शिक्षकों में उत्साह देखा जा रहा है।
नवाचार अनुसंधान पर अंतर्राष्ट्रीय कान्फ्रेंस 27-28 को
अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के कंप्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशन विभाग द्वारा 27 और 28 दिसंबर को तीसरा अंतर्राष्ट्रीय कान्फ्रेंस ऑनलाइन माध्यम से किया जा रहा है। इसका विषय ‘विज्ञान प्रबंधन और प्रौद्योगिकी में नवाचार अनुसंधान’ है।
विभाग द्वारा लगातार तीसरा अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन रखा गया है, जिसमें 190 से अधिक शोध पत्र अब तक मिल चुके हैं. इनमें छत्तीसगढ़ सहित भारत के विभिन्न प्रांतों तथा अमेरिका, फिलिपींस, कुवैत, ओमान, नीदरलैंड से भी शोध पत्र मिले हैं। इन सभी शोध पत्रों की प्रस्तुति ऑनलाइन माध्यम से 27 और 28 दिसंबर को की जाएगी। कांफ्रेंस में कुल 16 तकनीकी सत्र होंगे तथा विषय विशेषज्ञ भी अपनी बातें विषय पर साझा करेंगे।
27 दिसंबर की सुबह 11:00 बजे इसके उद्घाटन सत्र में उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल मुख्य अतिथि होंगे तथा कुलपति आचार्य अरुण दिवाकर नाथ वाजपेयी अध्यक्षता करेंगे। इस उद्घाटन समारोह में अमेरिका के मैरीलैंड विश्वविद्यालय तथा फिस्तले विश्वविद्यालय के प्रोफेसर विशिष्ट अतिथि के रुप में सम्मिलित होंगे।
कार्यक्रम संयोजक डॉ एच एस होता ने बताया कि कार्यक्रम में अमेरिकन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी सह संयोजक की भूमिका में हैं। कॉन्फ्रेंस में विज्ञान प्रबंधन एवं तकनीक में पृथक पृथक बेस्ट पेपर अवार्ड दिए जाने का प्रावधान है। समस्त शोधपत्र अंतरराष्ट्रीय जर्नल में तथा उच्च कोटि के शोध पत्रों को प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय जर्नल में प्रकाशित किए जाएंगे। कॉन्फ्रेंस का समापन 28 दिसंबर को शाम 6:00 बजे किया जाएगा।