बिलासपुर। त्योहारों के मौसम में रेलयात्रियों के लिए खुशखबरी है। भारतीय रेल ने दिवाली और छठ पर घर जाने और वापस लौटने वालों के लिए एक राउंड ट्रिप पैकेज की शुरुआत की है, जिसमें वापसी यात्रा के मूल किराए पर 20% की छूट मिलेगी। यह योजना प्रायोगिक तौर पर लागू की जा रही है, जिससे भीड़ कम होगी और यात्रियों को परेशानी मुक्त बुकिंग सुविधा मिलेगी।

कब और कैसे मिलेगी छूट?

  • इस योजना में आगे और वापसी दोनों यात्राओं की टिकट एक साथ बुक करनी होगी।
  • आगे की यात्रा: 13 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2025 के बीच।
  • वापसी यात्रा: 17 नवंबर से 1 दिसंबर 2025 के बीच।
  • वापसी टिकट पर सामान्य 60 दिन पहले बुकिंग का नियम लागू नहीं होगा
  • छूट केवल उन्हीं यात्रियों को मिलेगी जिनके आगे और वापसी टिकट में यात्री का नाम, श्रेणी और स्टेशन समान होंगे।

महत्वपूर्ण शर्तें

  • योजना सभी ट्रेनों (विशेष ट्रेनों सहित) में लागू होगी, लेकिन फ्लेक्सी किराया वाली ट्रेनों में नहीं।
  • टिकट रद्द नहीं होगा और न ही इसमें कोई बदलाव संभव होगा।
  • छूट पाने के लिए टिकट एक ही माध्यम (ऑनलाइन या आरक्षण काउंटर) से बुक करना होगा।
  • इस पर कोई अतिरिक्त छूट, वाउचर या पास लागू नहीं होगा।

रेलवे का मानना है कि इस राउंड ट्रिप पैकेज से त्योहारों के समय ट्रेनों का दोनों तरफ से बेहतर उपयोग होगा और यात्रियों को भीड़ और टिकट की मारामारी से राहत मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here