बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने वर्ष 2026 के लिए जिला न्यायालयों और हाई कोर्ट की छुट्टियों की पूरी सूची जारी कर दी है। इसमें त्योहारों की सही–सही तिथियां, बंद शनिवार और गर्मी–सर्दी की छुट्टियों का पूरा विवरण शामिल है।

जिला अदालतों में किस दिन कौन-सी छुट्टी?

क्र. अवकाश कुल दिन तिथि (2026) दिन
1 गणतंत्र दिवस 1 26 जनवरी सोमवार
2 होली अवकाश 2 4–5 मार्च बुधवार–गुरुवार
3 राम नवमी 1 26 मार्च गुरुवार
4 महावीर जयंती 1 31 मार्च मंगलवार
5 गुड फ्राइडे 1 3 अप्रैल शुक्रवार
6 डॉ. अंबेडकर जयंती 1 14 अप्रैल मंगलवार
7 ईद-उल-फित्र/बकरीद 1 27 मई बुधवार
8 मुहर्रम 1 26 जून शुक्रवार
9 मिलाद-उन-नबी 1 26 अगस्त बुधवार
10 रक्षाबंधन 1 28 अगस्त शुक्रवार
11 जन्माष्टमी 1 4 सितंबर शुक्रवार
12 गणेश चतुर्थी 1 14 सितंबर सोमवार
13 गांधी जयंती 1 2 अक्टूबर शुक्रवार
14 दशहरा अवकाश 3 19–21 अक्टूबर सोमवार–बुधवार
15 दीपावली अवकाश 5 6–11 नवंबर शुक्रवार–बुधवार
16 गुरु नानक जयंती 1 24 नवंबर मंगलवार
17 गुरु घासीदास जयंती 1 18 दिसंबर शुक्रवार
18 क्रिसमस 1 25 दिसंबर शुक्रवार

सभी रविवार और दो शनिवार बंद

  • वर्ष 2026 में हर रविवार अवकाश रहेगा।
  • महीने के दूसरे और तीसरे शनिवार को न्यायालय बंद रहेंगे।
  • ये तारीखें लाल रंग में सूचीबद्ध की गई हैं।

ग्रीष्म व शीतकालीन अवकाश की अवधि 

  • ग्रीष्म अवकाश: 18 मई 2026 से 12 जून 2026
  • शीतकालीन अवकाश: 24 दिसंबर 2026 से 31 दिसंबर 2026
    इन अवधि में न्यायिक अधिकारी अधिकतम 15 दिन का अवकाश ले सकेंगे।

कुछ त्योहारों की तिथि में बदलाव संभव

ईद-उल-फितर, ईद-उल-अजहा और मुहर्रम जैसे त्योहार चांद दिखने पर निर्भर होते हैं।
राज्य शासन द्वारा अंतिम तिथि घोषित होने पर अवकाश उसी अनुसार लागू होगा।

स्थानीय अवकाश और अतिरिक्त विकल्प

  • जिला स्तर पर कलेक्टर द्वारा घोषित स्थानीय अवकाश लागू होंगे।
  • वर्ष में कर्मचारी तीन वैकल्पिक अवकाश भी ले सकेंगे।
  • राज्य शासन द्वारा अचानक घोषित अवकाशों को हाईकोर्ट की स्वीकृति मिलने पर लागू किया जाएगा।

 हाई कोर्ट में समर और विंटर वेकेशन कब रहेंगे?

हाई कोर्ट में भी समर वेकेशन 18 मई से 12 जून 2026 तक रहेगा। इस दौरान हाई कोर्ट बंद रहेगा, हालांकि रजिस्ट्री खुली रहेगी ताकि आवश्यक मामलों की फाइलिंग और जरूरी काम किए जा सकें।

वहीं विंटर वेकेशन 24 दिसंबर से 31 दिसंबर 2026 तक रहेगा।

  • 24 दिसंबर को रजिस्ट्री खुली रहेगी
  • 26 से 31 दिसंबर तक रजिस्ट्री भी बंद रहेगी

कुछ त्योहारों की तिथियां बदल सकती हैं

हाई कोर्ट में भी मिलाद-उन-नबी, ईद-उल-फितर, ईद-उल-जुहा और मुहर्रम की छुट्टियों की तारीखें चांद दिखने के आधार पर परिवर्तित हो सकती हैं।


तीन वैकल्पिक छुट्टियों की सुविधा

हाई कोर्ट के अधिकारियों और कर्मचारियों को राज्य सरकार की सूची में से तीन वैकल्पिक अवकाश चुनने का अधिकार दिया गया है।


रविवार और शनिवार की स्थिति

    • सभी रविवार को हाई कोर्ट और रजिस्ट्री बंद रहेंगे।
    • हर महीने का दूसरा और तीसरा शनिवार अवकाश रहेगा।
    • 31 जनवरी और 28 फरवरी 2026 के शनिवार को वर्किंग डे घोषित किया गया है।
    • अन्य शनिवारों को हाई कोर्ट बंद रहेगा, लेकिन रजिस्ट्री खुली रहेगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here