बिलासपुरबिलासपुर और झारसुगुड़ा के बीच चौथी रेलवे लाइन बिछाने का काम जोरों पर चल रहा है। इस निर्माण कार्य के तहत रायगढ़ स्टेशन को चौथी लाइन से जोड़ने के लिए 31 अगस्त से 15 सितंबर तक नॉन-इंटरलॉकिंग का काम किया जाएगा।

रेल प्रशासन ने यात्रियों को कम से कम परेशानी हो, इसका ध्यान रखते हुए सीमित अवधि के लिए कुछ ट्रेनों को रद्द या परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया है।

रद्द की गई 26 एक्सप्रेस ट्रेनें):

  1. 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस (30 अगस्त से 2 सितंबर)
  2. 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस (31 अगस्त से 3 सितंबर)
  3. 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस (3 सितंबर)
  4. 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस (3 सितंबर)
  5. 20822 सांतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस (30 अगस्त)
  6. 20821 पुणे-सांतरागाछी एक्सप्रेस (1 सितंबर)
  7. 22512 कामाख्या-कुर्ला एक्सप्रेस (31 अगस्त)
  8. 22511 कुर्ला-कामाख्या एक्सप्रेस (2 सितंबर)
  9. 22846 हटिया-पुणे एक्सप्रेस (29 व 1 सितंबर)
  10. 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस (31 अगस्त व 3 सितंबर)
  11. 20813 पूरी-जोधपुर एक्सप्रेस (27 अगस्त)
  12. 20814 जोधपुर-पूरी एक्सप्रेस (30 अगस्त)
  13. 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस (30 अगस्त)
  14. 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस (31 अगस्त)
  15. 13425 मालदा-सूरत एक्सप्रेस (30 अगस्त)
  16. 13426 सूरत-मालदा एक्सप्रेस (1 सितंबर)
  17. 12905 पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस (27 व 28 अगस्त)
  18. 12906 शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस (29 व 30 अगस्त)
  19. 17321 वास्को-दा-गामा-जसीडीह एक्सप्रेस (29 अगस्त)
  20. 17322 जसीडीह-वास्को-दा-गामा एक्सप्रेस (1 सितंबर)
  21. 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस (29 अगस्त)
  22. 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस (31 अगस्त)
  23. 12262 हावड़ा-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस (2 सितंबर)
  24. 12261 मुंबई-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस (3 सितंबर)
  25. 12101 कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस (29 अगस्त)
  26. 12102 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस (31 अगस्त)

🚫 रद्द की गई पैसेंजर मेमू ट्रेनें:

  1. 68737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू (31 अगस्त से 15 सितंबर)
  2. 68738 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू (31 अगस्त से 15 सितंबर)
  3. 68735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू (31 अगस्त से 15 सितंबर)
  4. 68736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू (30 अगस्त से 14 सितंबर)

🔁 परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें:

  1. 12222 हावड़ा-पुणे दुरंतो (30 अगस्त) – झारसुगुड़ा, टिटलागढ़, रायपुर होकर
  2. 12221 पुणे-हावड़ा दुरंतो (1 सितंबर) – रायपुर, टिटलागढ़, झारसुगुड़ा होकर
  3. 12262 हावड़ा-मुंबई दुरंतो (29 अगस्त व 1 सितंबर) – झारसुगुड़ा, टिटलागढ़, रायपुर होकर
  4. 12261 मुंबई-हावड़ा दुरंतो (31 अगस्त व 2 सितंबर) – रायपुर, टिटलागढ़, झारसुगुड़ा होकर
  5. 12101 कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस (30 अगस्त व 1 सितंबर) – रायपुर लाखोरी टिटलागढ़ होकर
  6. 12102 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस (1 व 3 सितंबर) –  झारसुगुड़ा लाखोली टिटलागढ़ होकर

बीच में समाप्त होने वाली ट्रेनें:

  1. 68861/68862 गोंदियाझारसुगुड़ा पैसेंजरबिलासपुर-झारसुगुड़ा के बीच रद्द (31 अगस्त से 15 सितंबर)
  2. 12410 निजामुद्दीन-रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेसबिलासपुर में समाप्त, रायगढ़ सेक्शन रद्द (30 अगस्त से 13 सितंबर – चुनिंदा तिथियों पर)
  3. 12409 रायगढ़-निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेसबिलासपुर से चलेगी, रायगढ़ सेक्शन रद्द (1 से 15 सितंबर – चुनिंदा तिथियों पर)
  4. 12070 गोंदिया-रायगढ़ जनशताब्दीबिलासपुर में समाप्त, रायगढ़ सेक्शन रद्द (31 अगस्त से 15 सितंबर – चुनिंदा तिथियों पर)
  5. 12069 रायगढ़-गोंदिया जनशताब्दीबिलासपुर से शुरू, रायगढ़ सेक्शन रद्द (1 से 16 सितंबर – चुनिंदा तिथियों पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here