रायपुर। छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को रिकॉर्ड 529 कोरोना मरीज मिले है, जबकि 13 लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ा है. वहीं 199 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज हुए हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि आज सबसे ज्यादा राजधानी में 184 मरीज मिले है. वहीं रायपुर में ही सबसे अधिक 10 लोगों की मौत हुई है.देर रात मिले कुल 78 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से जिला रायपुर से 42, सुकमा 30, सूरजपुर 2, दुर्ग, बालोद, रायगढ़ व सरगुजा से 1-1 मरीज मिले है. इससे पहले देर शाम मिले 451 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से रायपुर से 142, दुर्ग 59, रायगढ़ व कोरबा 37-37, बस्तर 22, बिलासपुर 20, राजनांदगांव 18, जांजगीर-चांपा 15, कांकेर 13, नारायणपुर 12, बेमेतरा व कोण्डागांव 11-11, कोरिया 9, बालोद 8, गरियाबंद व कबीरधाम 7-7, महासमुंद 5, धमतरी, बलौदाबाजार, सरगुजा, जशपुर, बीजापुर व अन्य राज्य से 3-3 मरीज मिले हैं. आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करने की प्रक्रिया जारी है.राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 14 हजार 559 पहुंच गई है. जिसमें से 4 हजार 572 सक्रिय मरीज है. इस महामारी से 9 हजार 857 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज भी हुए है. प्रदेश में अब तक 130 लोगों ने कोरोना से जान गंवाई है.

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here