बिलासपुर। जिले से अंडर-19 महिला एवं सीनियर महिला खिलाड़ियों का चयन छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट टीम में किया गया है।
छत्तीसगढ़ स्टेट वूमेंस सीनियर टीम में पहली बार बिलासपुर की ऐश्वर्या सिंह, दुर्गेश नंदिनी साहू, ज्योति नट, श्रद्धा वैष्णव, शिवि पांडे और यशी पांडे का चयन किया गया है। इसी प्रकार छत्तीसगढ़ स्टेट वूमेन अंडर 19 टीम में बिलासपुर की ऐश्वर्या सिंह और कामना यादव का चयन किया गया है।
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा निर्देश मिलने पर वूमेंस अंडर-19 एवं सीनियर खिलाड़ियों का ट्रायल क्रिकेट संघ बिलासपुर ने 12 जुलाई को लिया था। इसमें स्टेट ट्रायल के लिये 30 खिलाड़ियों का चयन किया गया। इऩका छत्तीसगढ़ स्टेट कैंप के लिए 16 जुलाई को भिलाई में ट्रायल लिया गया था। इसके पश्चात छत्तीसगढ़ स्टेट कैंप के लिए चयन किया गया था। खिलाड़ियों को 4 टीमों में विभाजित कर दिया गया था जिसके बाद सलेक्शन मैच का आयोजन किया गया। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा 13 अगस्त से 16 अगस्त तक भिलाई एवम् दुर्ग के मैदानों में सलेक्शन मैच कराया गया।
इसके पश्चात खिलाड़ियों के प्रदर्शन और फिटनेस को देखते हुए छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ की विमेंस अंडर-19 एवं वूमेंस सीनियर खिलाड़ियों का चयन किया गया।
सभी महिला खिलाड़ियों को छत्तीसगढ़ अंडर-19 एवम सीनियर स्टेट टीम में चयन होने पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष मुकुल तिवारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया सचिव विंटेश अग्रवाल, अनुराग बाजपाई, देवेंद्र सिंह, सुशांत राय, आलोक श्रीवास्तव, महेंद्र गंगोत्री, रितेश शुक्ला, आशीष शुक्ला, ओपी यादव, दिलीप सिंह, राजेश शुक्ला कमल घोष, टी साई कुमार, डॉ अशोक मेहता, डॉ वैभव ओत्तलवार, डॉ आर डी पाठक, राजुल जाजोदिया, भूपेंद्र पांडे, सैलेश सैमुअल, अपूर्व भंडारी, प्रवीण कुमार, फिरोज अली, शेख अल्फाज, महेश दत्त मिश्रा ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।