बिलासपुर। दिल्ली से लौटे एक मजदूर परिवार के 6 वर्ष के बेटे की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके पहले पति-पत्नी दोनों की तथा उनके 13 साल के बालक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ चुकी है। इनका छोटा बेटा 3 साल का है जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है।

तखतपुर तहसील के ग्राम सकर्रा के क्वांरांटीन सेंटर में दिल्ली से आकर रुके मजदूर को तीन दिन पहले कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया था, जिसके बाद उसे एम्स रायपुर में दाखिल कराया गया था। स्वास्थ्य विभाग ने इसके बाद उसकी पत्नी और तीन बच्चों का भी स्वाब सैंपल जांच के लिए रायपुर लैब भेजा था। इसमें पत्नी और उनके 13 साल के बच्चे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। तब इन सभी को कल रायपुर एम्स में भर्ती कराया गया। इसके 6 वर्ष के बेटे की टेस्ट रिपोर्ट आज आई है, जिसमें उसे कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इनके तीसरे बच्चे की उम्र 3 साल है, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव है।

जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रमोद महाजन ने बताया कि परिवार के मुखिया की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद परिवार के अन्य चार सदस्यों का सैम्पल जांच के लिए एम्स रायपुर भेजा गया था, जिनमें से तीन रिपोर्ट पॉजिटिव है। इनमें 13 साल के बालक को कोरोना होने की पुष्टि कल ही हो चुकी थी, आज 6 साल के बच्चे को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। परिवार के सभी सदस्य पहले ही रायपुर भेजे जा चुके थे। पति-पत्नी और उनके दो बच्चों का इलाज अब एम्स में चल रहा है। सबसे छोटे तीन साल के बच्चे को अलग से क्वारांटीन कर उसकी देख-रेख की जा रही है।

आज मिले केस के बाद बिलासपुर में कोरोना पॉजिटिव के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 20 पहुंच गई है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here