कोंडागांव– शनिवार को नारंगी नदी के किनारे जन्मदिन मनाने गए 8 स्कूली बच्चों में से तीन नदी में डूब गए। डूबने वालों में आमोख ठाकुर भी है, जिसका जन्मदिन मनाने सभी दोस्त नारंगी नदी गए हुए थे। सभी 11वीं के छात्र चावरा हायर सेकेंडरी स्कूल में पढ़तें हैंं।
जानकारी के मुताबिक 8 बच्चे कोंडागांव से संबलपुर के लिए निकले थे। सभी नहाने के लिए नदी में उतरे, लेकिन इनमें से तीन बच्चे गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। इसके बाद अन्य बच्चे बाहर निकले और गांव जाकर लोगों को बताया। स्थानीय लोगों ने तीन छात्रों के पानी में डूबने की खबर पुलिस को दी, पुलिस की टीम गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंची और तलाशी शुरू गयी। काफी मशक्कत के बाद कामकान और अमोख का शव पानी से बरामद कर लिया गया है, जबकि तीसरा बच्चा वत्सल अभी भी ढूंढा नहीं जा सका है। पुलिस तीसरे की तलाश कर रही है।