न्यायालय में चल रहे एक विवादित जमीन के दो निवासियों के मकान पर दूसरे पक्ष ने जेसीबी भेजकर मकान तोड़वा दिया। पीड़ित महिलाओं ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में की है।
मंदिर चौक जरहाभाठा के पीछे रहने वाली संगीता जेम्स और बी. नाथ द्वारा सिविल लाइन थाने में की गई शिकायत के मुताबिक अजय लूथर और संजय लूथर की ओर से भेजे गए लोगों ने जेसीबी से उनके मकान को तोड़ दिया। जिस जमीन पर वे रहते हैं उसे उन्हें नगर-निगम ने आवंटित किया हुआ है। शिकायत के अनुसार इस पर दूसरे पक्ष द्वारा दायर किए गए केस पर मुकदमा चल रहा है, पर उन्हें हाईकोर्ट से स्थगन मिला हुआ है। रात को 1.30 बजे की गई कार्रवाई से वे दहशत में हैं। शिकायत में कहा गया है कि इस जमीन पर तोड़फोड़ करने को लेकर जब जेसीबी के ड्राइवर से बात की गई तो उसने गाली-गलौच की। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।