बिलासपुर । जिले के विभिन्न थानों से जब्त गांजे आज मोहतराई स्थित एक बायोपावर प्लांट में जलाकर नष्ट कर दिये गए। ड्रग डिस्पोजल कमेटी के सदस्यों की उपस्थिति में इसे नष्ट किया गया।
थानों में स्वच्छता और स्थान के सदुपयोग के लिए पहले ही जब्त अवैध शराब नष्ट करने की प्रक्रिया पूरे प्रदेश में चल रही है। बिलासपुर जिले में आज गांजे नष्ट करने की प्रक्रिया हाईकोर्ट से निर्देश लेकर पूरी की गई। नष्ट करने की यह प्रक्रिया पूरी की जाती है।
बिलासपुर जिले के सिरगिट्टी, सीपत, कोटा, पेन्ड्रा और मस्तूरी थाने का 16 मामलों में जब्त 9 क्विंटल 55 किलो 326 ग्राम गांजा सुधा बायोपावर प्लांट मोहताई में किया गया। इस दौरान बिलासपुर पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा, जांजगीर पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर, डीएसपी महेश सिन्हा व पुलिस के अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इसके लिए बनाई गई ड्रग डिस्पोजल कमेटी के अध्यक्ष पुलिस महानिरीक्षक प्रदीप गुप्ता हैं। मीणा व माथुर इसके सदस्य हैं।