बिलासपुर। छत्तीसगढ़ शासन की एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट के विधेयक तैयार करने के लिए गठित उप समिति की बैठक शनिवार को मंत्रालय में हुई।  बैठक में विधि विभाग के अतिरिक्त सचिव पंकज सिन्हा अतिरिक्त महाधिवक्ता विवेक रंजन तिवारी एवं छत्तीसगढ़ राज्य विधिज्ञ परिषद् के सदस्य के के शुक्ला सम्मिलित हुए।

समिति ने काफी गंभीर विचार मंथन कर विधेयक को अंतिम स्वरूप प्रदान किया तथा प्रारूप को अग्रिम कार्रवाई के लिए शासन को अग्रेषित कर दिया। मंत्रिमंडल की ओर से अब इसे विधानसभा में पेश किया जायगा, जिससे विधेयक को कानूनी अमलीजामा पहनाया जा सके। उप-समिति ने इस विधेयक को तैयार करने के लिए बीते 6 माह तक विचार विमर्श किया।

प्रदेश कांग्रेस कमिटी विधि विभाग के अध्यक्ष संदीप दुबे ने इस क़ानून को बनने मे गठित कमिटी को बधाई दी है। दुबे ने कहा कि देश मे छत्तीसगढ़ पहला राज्य होगा जो एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू होने जा रहा है। इसके लिए मुख्यमंत्री और विधि मंत्री को अधिवक्ताओं ने बधाई दी।

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here