नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2019 के लिए संभाग स्तरीय कार्यशाला
बिलासपुर। राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त ठाकुर रामसिंह ने बिलासपुर संभाग के सभी कलेक्टरों व निर्वाचन में लगी टीम को निष्पक्ष एवं निर्भीक रूप से चुनाव कार्य संचालन करने का निर्देश दिया है।
नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी, प्रोगामर और व्यय अनुवीक्षण के नोडल अधिकारियों के लिए आज जल संसाधन विभाग के प्रार्थना सभा-भवन में संभाग स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें राज्य निर्वाचन आयोग की सचिव श्रीमती जी. किन्डो, उप-सचिव संतोष देवांगन और एस. आर.बांधे सहित संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर उपस्थित थे।
कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए ठाकुर राम सिंह ने नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए नवीन एवं अद्यतन जानकारियों से अवगत कराया। उन्होंने इस सम्बन्ध में उपस्थित अधिकारियों से प्रश्न पूछे और प्राप्त उत्तरों पर संतोष प्रगट किया तथा उनकी शंकाओं का समाधान भी किया।
उप-सचिव बांधे ने विभिन्न विषयों पर विस्तार से गहन प्रशिक्षण दिया। उन्होंने बताया कि नामांकन प्रक्रिया ऑन लाइन ओनो एप से तथा पुरानी पद्धति से की जा सकेगी। नामांकन पत्रों की संवीक्षा, नाम-वापसी, प्रतीक चिह्नों का आबंटन, निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची, प्रोगामर को ऑनलाइन नामांकन का प्रशिक्षण, उम्मीदवारों की खर्च सीमा की जांच हेतु व्यय अनुवीक्षण के नोडल अधिकारियों का प्रशिक्षण, व्यय संपरीक्षक के कार्य दायित्व, सेक्टर अधिकारियों के कार्य एवं दायित्व तथा आदर्श आचार संहिता के सम्बन्ध में विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण में बिलासपुर कलेक्टर डॉ. संजय अलंग, मुंगेली कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे, जांजगीर-चांपा कलेक्टर जनक प्रसाद पाठक, कोरबा कलेक्टर किरण कौशल, रायगढ़ कलेक्टर यशवंत कुमार एवं इन जिलों के रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी, प्रोग्रामर, व्यय अनुवीक्षण के नोडल अधिकारी उपस्थित थे।