दिल्ली निवास से घर में बिना सूचना दिये एक दिन पहले गायब हुए थे

होटल के कमरे में खून के धब्बे बिखरे मिले, आत्महत्या की आशंका

बिलासपुर। दिल्ली के वरिष्ठ पत्रकार अनुज गुप्ता की हरिद्वार में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। उनका शव उस होटल से कुछ दूर मिला है, जहां वे ठहरे हुए थे। उनके कमरे में जगह-जगह खून के निशान मिले हैं।

मूलतः कोरबा निवासी अनुज गुप्ता इस समय नागपुर से प्रकाशित नवभारत के दिल्ली ब्यूरो प्रमुख थे। वे जनसत्ता सहित दूसरे अख़बारों में भी काम कर चुके हैं। करीब तीन दशक पूर्व वे कोरबा से दिल्ली पत्रकारिता के लिए चले गये थे। उनके परिवार में पत्नी एक बेटा तथा एक बेटी हैं।

शनिवार की सुबह अनुज गुप्ता अपने दिल्ली स्थित घर से टहलने के लिए बाहर निकले थे। इसके बाद उनका कुछ पता नहीं चला। इसके बाद उनके परिजनों ने उनके लापता होने की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई गई थी। उन्होंने शनिवार को ही जीएसए गेस्ट हाउस में रूम बुक कराया था। रविवार को उन्हें चेक आउट करना था। होटल प्रबंधन ने जब कमरे में फोन किया तो किसी ने उसे रिसीव नहीं किया। इसके बाद उनके मोबाइल नंबर पर फोन किया गया तो उसे उसके बेटे पीयूष ने उठाया। उसने बताया कि उसके पिता बिना बताये घर से कहीं चले गये हैं। गेस्ट हाउस के कर्मचारियों ने उनका कमरा खुलवाना चाहा तो पता चला वह लॉक है। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पता चला कि वे रात को लगभग 11 बजे कमरे का ताला बंद करके होटल से बाहर निकल गये हैं। इसी बीच उनका शव  गंगनहर पथरी पावर हाउस रानीपुर झाल से मिलने की सूचना आई। उनका शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर अनुज गुप्ता जिस कमरे में रुके थे उसे देखकर पुलिस चौंक गई। उनके बिस्तर, चादर, तकिये और बाथरूम में खून बिखरा पड़ा था। घटना की जानकारी मिलने पर हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबूदई कृष्णराज एस तथा अन्य अधिकारी होटल पहुंच गये। उन्होंने स्थानीय मीडिया को जानकारी दी है कि अनुज गुप्ता के दायें हाथ पर नसें काटने के दो निशान मिले हैं। गेस्ट हाउस से ब्लेड का एक पैकेट भी बरामद हुआ है। पुलिस प्रारंभिक तौर पर इसे आत्महत्या का मामला मान कर चल रही है लेकिन हत्या या आत्महत्या के किसी निष्कर्ष पर पहुंचने के पहले वह घटना के सभी पहलुओं की जांच कर रही है। यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि पहले उन्होंने ब्लेड से नसें काटकर आत्महत्या की कोशिश की होगी, बाद में उन्होंने नहर में छलांग लगा दी। मंगलवार की दोपहर दिल्ली के लोधी रोड स्थित श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा।

 

 

 

 

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here