बिलासपुर। सिंधी कॉलोनी निवासी बलिराम लालचंदानी का निधन हो गया। उनके परिजनों ने नेत्रदान के लिए हैंड्स ग्रुप से संपर्क किया। ग्रुप से  मनीष बुधवानी, प्रदीप श्यामवानी एवं श्याम लोकवानी के साथ सिम्स के डॉक्टर एवं नेत्रदान सलाहकार बंसी जी ने उनके निवास जाकर सफल नेत्रदान कराया।

हैंड्स ग्रुप की टीम ने उनके पुत्र धर्मवीर लालचंदानी ,भूपेंद्र लालचंदानी, भतीजे राजेश, शैलेश व भरत सहित पूरे लालचंदानी परिवार को इस पुनीत कार्य के लिए साधुवाद देते हे नमन किया।  हैंड्स ग्रुप द्वारा कराया गया यह 246वां नेत्रदान है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here