बिलासपुर। ट्रैफिक पुलिस बिलासपुर ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत अन्तर स्कूल डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया था। इस प्रतियोगिता में बिलासपुर के करीब 50 स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। रेलवे स्कूल नंबर-एक के बच्चों ने इस प्रतियोगिता में भाग लेते हुए शिव तांडव प्रस्तुत किया। रेलवे स्कूल की प्रस्तुति को सभी ने काफी पसंद किया। निर्णायकों द्वारा रेलवे स्कूल की इस प्रस्तुति को प्रथम पुरस्कार के चयनित किया गया। आईजी बिलासपुर ने इन बच्चों को पुरस्कार प्रदान किया गया।

बच्चों की उपलब्धि पर विद्यालय परिवार ने बच्चों को बधाई दी। विद्यालय के नियंत्रक अधिकारी एवं सीनियर डीपीओ उदय कुमार भारती ने भी उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here