बिलासपुर। विधायक शैलेष पांडेय के कार्यालय में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विधायक पांडेय ने इस मौके पर ध्वजारोहण किया और ध्वज को सलामी दी। उपस्थित एनसीसी कैडेट्स ने भी ध्वज को सलामी दी। कार्यक्रम में गणमान्य नागरिक व कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
उपस्थित लोगों ने इस मौके पर राष्ट्रगान गाया। इस मौके पर पांडेय ने कहा कि हम सभी गणतंत्र दिवस को हर्षोल्लास से मना पा रहे हैं तो इसके पीछे अनगिनत महापुरुषों की कुर्बानी है। अब हमारा यह दायित्व है कि हम अपने राष्ट्र को नए आयाम तक पहुंचा कर उन्हें नमन करें।

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here