बिलासपुर। वार्डों की समस्याएं जानने के लिए निकले महापौर रामशरण यादव को चिंगराजपारा के कश्यप मोहल्ले के लोगों ने पानी निकासी की समस्या की ओर ध्यान दिलाया और नाली निर्माण की मांग की।

नाली के मार्ग में आने वाले भू-स्वामियों से मेयर ने बात की और उन्होंने नाली निर्माण में सहयोग देने की बात कही। जोन कमिश्नर राजकुमार मिश्रा को उन्होंने नाली निर्माण के लिए कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिया। नालियों की सफाई नहीं होने की शिकायत पर उन्होंने आवश्यक निर्देश दिया। इस दौरान अशोक विहार फेस टू में अवैध प्लाटिंग की जानकारी लोगों ने दी। जोन कमिश्नर ने इस पर एसडीएम व रजिस्ट्रार को पत्र लिखकर अवैध प्लाटिंग की रजिस्ट्री रुकवाने का निर्देश दिया।

भ्रमण के दौरान सभापति शेख नजीरुद्दीन, वार्ड पार्षद रामप्रसाद साहू, पूर्व पार्षद भागीरथी साहू, संतोष साहू, कमल कश्यप, शेर सिंह कश्यप, शिव यादव, राजकुमार साहू, पार्षद बजरंग बंजारे, शिव केवर्त, हितेश यादव एवं मोहल्ले के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

 

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here