बिलासपुर। टिकरापारा शिवाजी मार्ग अम्बा अपार्टमेंट के बाजू वाली गली राजगीर मोहल्ला   निवासी  सरदार महेन्दर सिंह छाबड़ा की धर्मपत्नी स्वर्ण कौर छाबड़ा आज स्वर्गारोहण हो गया । उनकी इच्छा और संकल्प को ध्यान मे रखकर परिवार द्वारा  उनका नेत्रदान कराया गया। स्वर्ण कौर मरणोपरांत भी दो नेत्रहीन लोगों के लिए नेत्र ज्योति दान कर गईं। उनका स्वर्गवास आज सुबह हो गया था। अंतिम संस्कार मधुबन, दयालबंद में किया गया।
नेत्रदान यज्ञ में उनके पति महेन्दर सिंह छाबड़ा तथा पुत्र इंदरजीत सिंह छाबड़ा, हरजीत सिंह छाबड़ा व जितेन्दर सिंह छाबड़ा तथा पूरे परिवार का योगदान रहा।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here