बिलासपुर । एसईसीएल मुख्यालय में आज शहीद दिवस के मौके पर महात्मा गांधी, शहीदों व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का स्मरण करते हुए उन्हें मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। सभा में अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक ए पी.पंडा, कार्मिक निदेशक डॉ. आरएस झा, मुख्य सतर्कता अधिकारी बीपी शर्मा, निदेशक तकनीकी एम के प्रसाद, निदेशक वित्त एसएम चौधरी, कार्मिक महाप्रबंधक ए.के. सक्सेना, विभिन्न विभागों के अध्यक्ष, श्रम संघ प्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।