करगीरोड (कोटा)। कोटा ब्लाक में अमने,  साजापाली, खैरझिटी, बरद्वार करगीखुर्द,करगीकला आदि गांवों में पंचायत चुनाव व लोकतंत्र के महापर्व में ग्रामीण महिला व पुरुष मतदाता सुबह सात बजे से ही मतदान करने बडी संख्या में पहुंच गये थे।
कोटा ब्लॉक में शान्ति पूर्व मतदान हुआ वहीं ग्राम पंचायत चुनाव में कही भी अप्रिय घटना नहीं हुई है। सभी मतदान केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था बेहतर दिखी।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here