बिलासपुर । विधायक शैलेश पांडे ने गुरुवार को वार्ड नंबर 53 और वार्ड नंबर 54 का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने साफ सफाई ,नाली पानी निकासी, चल रहे सड़क निर्माण के बारे में जानकारी ली और आवश्यक निर्देश भी दिए। उन्होंने तालाब को गंदा करने पर नाराजगी जताते हुए इसे तत्काल रोकने की बात कही, साथ ही एक स्नानघर बनाए जाने का भी आश्वासन दिया है।
पांडे ने बताया कि अधिकारियों को निर्माणाधीन नाली की गुणवत्ता को लेकर चेतावनी दी गई है। इस अवसर पर पार्षद बजरंग बंजारे और राम प्रकाश साहू वार्ड प्रतिनिधि सहित नगर निगम के अधिकारी उपस्थित थे ।