बिलासपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षा के लिए गुरुद्वारा दयालबंद में गुरुवार को सुबह पांच बजे से शाम तक श्री सुखमनी साहेब का पाठ चलता रहा। समापन में सभी की सुरक्षा व मानव जाति की सलामती के लिए अरदास की गई। यह पावन बाणी पांचवे गुरु अर्जुन देव की पवित्र वाणी है। मान्यता है कि इसे पढ़ने से 24 हजार श्वास सफल हो जाते हैं। यह आस्था सिखों में सैकड़ों वर्षों से चली आ रही है। सभी से अपनी सुरक्षा के लिए सेनेटाइजर और मास्क का प्रयोग करने के लिये भी प्रेरित किया गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में गुरुद्वार श्री गुरु सभा के अध्यक्ष अमरजीत दुआ, प्रबंधक कमेटी के सभी सदस्य, सुखमनी साहेब सर्कल अध्यक्ष रोमी सलूजा व सभी साध संगत ने सहयोग दिया।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here