तखतपुर। कोरोना वायरस की जंग जीतने के लिए आज शहर और ग्रामीण इलाके में जनता कर्फ्यू के दौरान लोग अपने घरों में दुबके रहे और सड़कों पर पूरी तरह सन्नाटा छाया रहा। शाम पांच बजे लोगों ने अपने घरों के बाहर निकल शंख, ढोल, ताशे और थालियां बजाई और उन लोगों का आभार माना जो दिन-रात एक करके इस वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर आज जनता ने खुद पर कर्फ्यू लगाया। तखतपुर नगर में चारों ओर सन्नाटा पसरा था। सड़कों पर केवल इक्के दुक्के मवेशी दिख रहे थे। ग्रामीण क्षेत्रों में भी इसका असर दिखा। निगारबंद, पकरिया, पड़रिया आदि में असर ऐसा था कि छोटी-छोटी दुकानें भी बंद मिलीं। ढनढन में महामारी से बचाने के लिए ग्राम देवता की पूजा की गई। पुलिस, राजस्व व स्वास्थ्य विभाग की टीम इस दौरान सजग रही। थाना प्रभारी पारस पटेल ने बताया कि यह जनता के लिए स्वयं व मानव जाति की रक्षा के लिए किया गया बंद था जो सराहनीय है।