करगीरोड (कोटा) लॉकडाउन और धारा 144 के कारण लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलना है पर नगर पंचायत की लापरवाही से पैदा हुए जल संकट के कारण करगीरोड कोटा का एक मोहल्ला इस नियम को तोड़ने के लिए मजबूर हैं।

कोटा नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक पांच फिरंगीपारा में तीन दिन से मोटर पम्प खराब है। वार्ड वासियों को पीने और निस्तारी के लिए एक-एक बूंद पानी के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है। घरों में जानवरों के लिए भी पानी नहीं है। मजबूरी में लोगों को सड़क पर खड़े होकर टैंकर का इंतजार करना पड़ता है और जैसे ही वह पहुंचता है सोशल डिस्टेंस की सारी सीख की अवहेलना कर पानी लेने के लिए जूझना पड़ता है। पुलिस भीड़ देखकर उन्हें भगाती भी है पर पानी हासिल करने की मजबूरी में लोगों को डटे रहना पड़ता है। ऐसे में उनमें संक्रामक बीमारी का खतरा भी बना रहता है। वार्ड वासियों का कहना है कि हम रोज जनप्रतिनिधियों को जल संकट के बारे में सूचित कर रहे हैं पर उन्हें हमारी कोई चिंता नहीं है। वार्ड के विनोद श्रीवास ने कहा कि यहां एक ही टैंकर आता है जिसके सहारे पूरे वार्ड के लोग पानी भर रहे हैं। सीएमओ सागर राज का कहना है कि फिरंगीपारा की पम्प का सुधार किया जा रहा है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here