बिलासपुर। अपोलो अस्पताल बिलासपुर के चिकित्सकों और सभी कर्मचारियों ने मिलकर कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए 10 लाख 90 हजार रुपये का सहयोग दिया है।

अपोलो के जनसम्पर्क अधिकारी देवेश गोपाल और अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों ने इस राशि का चेक महापौर रामशरण यादव को सौंपा।इस अवसर पर सभापति शेख नजीरूद्दीन भी उपस्थित थे। इस राशि का उपयोग नगर-निगम द्वारा गरीबों के लिए चलाये जा रहे भोजन एवं खाद्यान्न के निःशुल्क वितरण में किया जायेगा।

यह राशि अपोलो अस्पताल प्रबंधन से अलग वहां कार्यरत चिकित्सक, अधिकारियों व कर्मचारियों की ओर से प्रदान की है। अस्पताल प्रबंधन ने शहर के अनेक हिस्सों को सेनेटाइज करने का निर्णय लिया है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here